
मंडी/पंडोह (विशाल वर्मा) चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के औट में बनी टनल में आज सुबह एक एक्सयूवी ने बाईक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाईक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक व्यक्ति निहरी और दूसरा बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के सात लोग एक्सयूवी में सवार होकर यहां घूमने के लिए आए हुए थे। टनल के अंदर इन्होंने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद एक्सयूवी सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। औट थाना पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से मंडी सदर थाने को इसकी सूचना दी और भ्यूली पुल पर नाका लगवाया। यह एक्सयूवी जब नाके के पास पहुंची तो इन्हें तुरंत प्रभाव से पकड़ लिया गया।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 605
