
मंडी : सुंदरनगर उपमंडल के चमुखा गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 पर पिछले करीब 25 दिनों से खड़ी एक बस लोगों और पयर्टकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। करीब 25 दिन पहले मनाली की ओर जा रही यह वाल्वो बस खराबी के कारण फोरलेन मार्ग पर खड़ी हो गई। सवारियों को अन्य बसों में भेजने के बाद बस चालक भी बस को यहीं पर खड़ा कर निकल गया। लेकिन उसके बाद से न तो चालक और न ही बस के मालिक ने इसकी कोई सुध ली। इस राष्ट्रीय उच्च मार्ग से रोजाना सैंकड़ों की संख्या में मनाली जाने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हराबाग युवक मंडल का कहना है कि इस समस्या को लेकर उन्होंने पुलिस थाना में भी अपनी शिकायत दी है लेकिन बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है। बस के इस तरह से सड़क में खड़ा होने से दुर्घटना होने का अंदेशा भी हर समय बना रहता है। युवक मंडल हराबाग के प्रधान रिंकू सहित अन्य सदस्य रमेश ठाकुर, अभय शर्मा, अमन शर्मा, ललित, सुनील, हरीश, अमित व अनिल ने बताया कि यदि समय रहते इस वाल्वो बस को यहां से हटाकर किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट नहीं किया गया तो इसे किसी बड़े हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि बस में खराबी आने के कारण इसे सड़क पर खड़ा किया गया है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बस को जल्द किसी उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Author: Daily Himachal News

