
सुंदरनगर : रोटरी क्लब सुंदरनगर ने जालंधर में हुए सम्मान समारोह में दस से अधिक कार्यक्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। क्लब के अध्यक्ष अमित कौशल को हिमाचल के सर्वश्रेष्ठ प्रधान के पुरस्कार से नवाजा गया है। इसके अतिरिक्त सुंदरनगर क्लब की रश्मि शर्मा को सर्वश्रेष्ठ सचिव, उमेश गौतम को सर्वश्रेष्ठ दानी, सरला गौतम को पर्यावरण संरक्षण, प्रवीण अग्रवाल को उत्कृष्ठ कार्यों, उमेश गौतम को रोटरी क्लब आफ लद्दाख बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, अनिल शर्मा को रोटरी वाटिका के संरक्षण और केडी खोसला, डा. त्रिलोक शर्मा और बीबी कौशल को समाजसेवा के कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कैंसर की रोकथाम और फेलोशिप में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए भी सुंदरनगर क्लब को सम्मानित किया गया। सोमवार को अमित कौशल ने बताया कि रोटरी के इस एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने क्लब के सदस्यों के साथ 105 गतिविधियां करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
