
सुंदरनगर : बैजनाथ में आयोजित हुए आल इंडिया हिम टै्रक में महावीर स्कूल सुंदरनगर की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। एनसीसी हैड क्वाटर शिमला द्वारा हिम ट्रैक का आयोजन 19 से 26 जून तक बैजनाथ में किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने बताया कि इस ट्रैक में महावीर स्कूल की रीतिका, अपूर्वा, पायल और शिवांगी ने अपनी जगह सुनिश्चित कर स्कूल का नाम चमकाया है। इस आठ दिवसीय ट्रैकिंग में छात्राओं ने कठिन पहाडिय़ों का सफर करने के साथ ही अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लिया। इसके साथ ही उन्हें भट्ट मौनेस्ट्रीश् महाकाल मंदिर और हथियार प्रदर्शनी भी देखने को मिली। उन्होंने बताया कि इस ट्रैक का उदेश्य न केवल मन में साहस की भावना उत्पन्न करना बल्कि छात्राओं में आत्म विश्वास व सहनशिलता के साथ अवसर पर अनेक कठिनाइयों का सामना करना भी सिखाना था।

Author: Daily Himachal News
