
मंडी :संपूर्ण देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा सेना भर्ती के लिए शुरू की गई ‘अग्निपथ योजना’ के विरोध को लेकर शांतिप्रिय सत्याग्रह आंदोलन किया गया। इसके तहत सोमवार को मंडी जिला के विभिन्न उपमंडलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह शुरू किया गया। मंडी जिला मुख्यालय में सेरी चाननी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुंदरनगर ने प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालने के बाद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया। इसके उपरांत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुंदरनगर द्वारा एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। जिला भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार से अग्निवीर योजना को वापस लेने की जोरदार मांग उठाई गई है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना का हर मोर्चे पर विरोध करेगी। इस दौरान पंजाब के पूर्व मंत्री व हिमाचल कांग्रेस सहप्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली भी मौजूद रहे।

Author: Daily Himachal News
