
शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बुधवार रात एक बच्ची को भी जन्म दिया है और न बालिका की मां की शिकायत पर हर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपी फरार बताया जा रहा है। यही नहीं बुधवार रात को अस्पताल में नाबालिग ने एक बच्ची को भी जन्म दिया।
पुलिस को दी गई शिकायत नाबालिग की माँ नें बताया की उसकी 16 वर्ष की बेटी के साथ संतोष कुमार ने शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए। करीब एक महीने पहले उसे पता चला कि वह गर्भवती है। जब हमने अलीगढ़ यूपी निवासी संतोष कुमार से संपर्क किया तो उस समय तो उसने शादी करने का वादा किया, लेकिन अब उसका मोबाइल फोन बंद है। बुधवार रात को नाबालिग बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया। पुलिस को दिए बयान में नाबालिग की मां ने बताया कि आरोपी परिवार के लोगों को झासा देता रहा कि वह उससे शादी करेगा। कुछ दिन पहले उसका फोन बंद हो गया। ऐसे में बीती रात को जब नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया तो परिजनों ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 718
