मनाली : हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली के एक निजी होटल में गोलीकांड की सनसनीखेज वारदात से हिमाचल की शांति वादियों में खलल पड़ गया है। गोलीकांड में जान गंवाने वाले दिल्ली और गुड़गांव के रहने वाले दोनों युवक महज 31-32 साल के थे। महिला के अवैध संबंधों ने दो हंसते खेलते परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है। तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आ चुका युवक अपने खतरनाक इरादे लेकर पूरी तैयारी से होटल में दाखिल हुआ। उसका शक सही साबित हुआ, पत्नी और उसके प्रेमी को संदिग्ध हालत में देखकर युवक आपा खो बैठा। और गोलियां दाग दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को नग्न हालत में मृत पाया है होटल के जिस कमरा नंबर 102 में गोलीकांड हुआ, उसका दरवाजा अंदर से बंद मिला है, जिसके भीतर दो युवक मृत पड़े थे। होटल में लगे सीसीटीवी में इस गोलीकांड से जुड़ी कई गतिविधियां कैद हो चुकी हैं, जिससे बंद कमरे में हुई मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस को मदद मिलेगी। वहीं गोलीकांड की इस सनसनीखेज वारदात के बाद बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि कुल्लू-मनाली सहित राज्य में स्थानीय और यहां रह रहे बाहरी लोगों के पास कितने अवैध हथियार है।घटनास्थल से मिली पिस्टर और रिवाल्वर लाइसेंसशुदा नहीं है, बल्कि दोनों ही कंट्री मेड वैपन हैं।