HIMACHAL : महिला के अवैध संबंधों ने बर्बाद कर दिए दो हंसते खेलते परिवार, 31-32 वर्ष है गोलीकांड में मरने वाले युवको की उम्र……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनाली : हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली के एक निजी होटल में गोलीकांड की सनसनीखेज वारदात से हिमाचल की शांति वादियों में खलल पड़ गया है। गोलीकांड में जान गंवाने वाले दिल्ली और गुड़गांव के रहने वाले दोनों युवक महज 31-32 साल के थे। महिला के अवैध संबंधों ने दो हंसते खेलते परिवारों को उजाड़ कर रख दिया है। तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है कि पत्नी के अवैध संबंधों से तंग आ चुका युवक अपने खतरनाक इरादे लेकर पूरी तैयारी से होटल में दाखिल हुआ। उसका शक सही साबित हुआ, पत्नी और उसके प्रेमी को संदिग्ध हालत में देखकर युवक आपा खो बैठा। और गोलियां दाग दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को नग्न हालत में मृत पाया है होटल के जिस कमरा नंबर 102 में गोलीकांड हुआ, उसका दरवाजा अंदर से बंद मिला है, जिसके भीतर दो युवक मृत पड़े थे। होटल में लगे सीसीटीवी में इस गोलीकांड से जुड़ी कई गतिविधियां कैद हो चुकी हैं, जिससे बंद कमरे में हुई मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में पुलिस को मदद मिलेगी। वहीं गोलीकांड की इस सनसनीखेज वारदात के बाद बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि कुल्लू-मनाली सहित राज्य में स्थानीय और यहां रह रहे बाहरी लोगों के पास कितने अवैध हथियार है।घटनास्थल से मिली पिस्टर और रिवाल्वर लाइसेंसशुदा नहीं है, बल्कि दोनों ही कंट्री मेड वैपन हैं।

एसपी कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि गोलीकांड में मरने वाले युवकों की शिनाख्त दिल्ली के रोहिणी निवासी 32 वर्षीय ऋषभ सक्सेना और दिल्ली के ही समीप नजबगढ़ के रहने वाले 31 वर्षीय सन्नी सारस्वत के रूप में हुई है। और पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!