मंडी : नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले धनोटू-बग्गी मार्ग की हालत खस्ता होने के चलते स्थानीय जनता उग्र हो गई है। इस संदर्भ में शुक्रवार को नाचन कांग्रेस के पूर्व में प्रत्याशी रहे एवं जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मंडी लाल सिंह कौशल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नें एसडीएम सुंदरनगर को ज्ञापन सौंप बीबीएमबी प्रबंधन से इस मार्ग की जल्द से जल्द सुध लेने की मांग की है।
उन्होंने प्रशासन को चेताया है कि अगर 2 दिनों के भीतर भीतर इस मार्ग की सुध नहीं ली गई तो वें जनता के साथ मिलकर धनोटु चौक पर चक्का जाम करेंगे और उन्हें बीबीएमबी प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठने के लिए विवश होना पड़ेगा। इस दौरान अगर कोई भी अनहोनी घटना घटित होती है। तो उसके लिए बीबीएमबी प्रबंधन जिम्मेदार होगा।
उधर, उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि नाचन क्षेत्र के लोगों द्वारा धनोटू-बग्गी मार्ग की हालत को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है उन्होंने कहा कि इसको लेकर बीबीएमबी प्रशासन को मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 575