मंडी : विधि सहायता विभाग मंडी द्वारा शुक्रवार को बार एसोसिएशन के जिला न्यायालय के बार रूम में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में अधिवक्ताओं जिला सत्र न्यायालय, एसडीएम सदर कार्यालय के कर्मचारियों ने शिविर मे बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। 4 घंटों में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अधिवक्ता आकाश शर्मा ने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा इस रक्तदान का शिविर जिला सत्र न्यायधीश के सहयोग से किया गया जिसमे सभी इच्छुक रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया।
सीजेएम शीतल शर्मा ने कहा कि जिला विधि सहायता विभाग द्वारा इस रक्तदान शिविर मे जिला न्यायालय के सभी जज, न्यायालय के कर्मचारियों व अधिवक्ताओ ने रक्तदान किया है. उन्होंने कहा कि यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 575