
हिमाचल/कुल्लू : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को कुल्लू जिला के मुख्यालय ढालपुर में तिरंगा यात्रा का आगाज करेंगे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों के बीच बड़ी घोषणा भी कर सकते है. ऐसे में यह देखा जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिमाचल में आम आदमी पार्टी का रास्ता साफ करने के लिए कोई बड़ी घोषणा करेंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने बताया कि तिरंगा यात्रा के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है. और इस यात्रा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सुरजीत ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी के द्वारा स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रमुख मुद्दा बनाया गया है. ऐसे में शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर शिक्षा मंत्री के जिले में ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आवाज उठाई जाएगी।
सुरजीत ठाकुर का कहना है कि शिक्षा मंत्री बड़े-बड़े मंचों से भाषण देते हैं कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था अन्य राज्यों से बेहतर है. लेकिन यह सच्चाई कभी जनता को नहीं बताते कि यहां पर ना तो स्कूलों के भवनों की स्थिति ठीक है और ना ही यहां पर शिक्षकों के खाली पदों को भरा गया है. ऐसे में शनिवार को आयोजित तिरंगा यात्रा में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर घेरने जा रही है. वहीं, विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की जीत को तय करने के लिए और जनता को आकर्षित करने के लिए किसी बड़ी घोषणा का भी ऐलान कर सकते हैं।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 635
