मुकेश ने पार की हदें, बोले- किसी की सहेलियों का नहीं है सरकारी हैलिकॉप्टर, सीएम के परिवार तक जा पहुंचे मुकेश के बोल……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हदें पार करते हुए सीएम जयराम ठाकुर के परिवार तक पहुंचकर तीखा जुबानी हमला बोला है। मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगते भड़याल में आयोजित कांग्रेस के नव संकल्प चिंतन शिविर में मुकेश अग्निहोत्री एक तरह से आपा खोते हुए नजर आए। हैलिकॉप्टर को लेकर चल रहे जुबानी तीरों के बीच आज मुकेश अग्निहोत्री ने अपने भाषण में सारी हदें पार कर दी। उन्होंने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर हैलिकॉप्टर मुकेश के टब्बर (परिवार) का नहीं है तो किसी की सहेलियों का भी नहीं है। मुकेश अग्निहोत्री यहीं नहीं रूके, उन्होंने सीएम को बड़े कठोर शब्दों में चेतावनी दी कि अगर उनके परिवार यानी पत्नी और बच्चों पर जाओगे तो फिर सीएम को भी इस बात को याद रखना होगा कि उनके परिवार में भी दो बेटियां और एक पत्नी है। बात अगर बढ़ेगी तो दूर तक जाएगी। मुकेश ने कहा कि बेहतर होगा कि सीएम अपनी पार्टी को संभालें। भाजपा सरकार की छलनी में कितने छेद हैं, इसका जल्द ही पता चल जाएगा।

मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन को लेकर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने बिजली महादेव और हर हर महादेव सुना था, लेकिन भाजपा त्रिदेव लेकर आ गई और इनमें खुद को ही देवता घोषित कर रखा है। यह देवभूमि के देवी-देवताओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा त्रिदेव के सहारे चुनावी जीत की बात कह रही है, उस वक्त ये त्रिदेव कहां थे जब हिमाचल में भाजपा की उपचुनावों में करारी हार हुई थी।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!