
मंडी : मंडी जिला पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ जारी विशेष अभियान लगातार जारी है। इसके तहत मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगशन यूनिट टीम ने बुधवार को मंडी के बिंदराबणी में नाकाबंदी के दौरान एक 16 वर्षीय नाबालिग से चरस की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस द्वारा आरोपी नाबालिग से 1.770 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में आगामी जांच पुलिस थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआई ललित कुमार द्वारा अमल में लाई जा रही है। बुधवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम नाकाबंदी पर एनएच -21 चंडीगढ़-मनाली पर बिंदराबणी पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा मनाली से धर्मशाला जा रही एक प्राईवेट बस में चेकिंग के दौरान उसमें बैठे एक 16 वर्षीय नाबालिग की चेकिंग में उसके कब्जे से 1.770 किलोग्राम चरस बरामद की गई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
