
मंडी/गोहर : शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ राजीव सैजल ने नाचन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने जहां नाचन को कई सौगातें दी, वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को भी जांचा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाच्छ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नाचन विधायक विनोद कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमूह को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी के निर्माण के लिए उपयुक्त धनराशि देने के साथ मौवीसेरी व साथ लगते गांव के लिए पेयजल योजना के लिए 1.50 करोड़ रुपए, दलिकर जनयानी पेयजल योजना की रिमौडलिग के लिए 70 लाख रुपए, देव भवरु पेयजल योजना के लिए 50 लाख रुपए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी में विज्ञान प्रयोगशाला और परीक्षा हाल के लिए 25 लाख रुपए, पंचायत भवन सेरी हाल के लिए 10 लाख रुपए, प्रगति महिला मंडल सेरी के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। डॉ राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत भवन धीस्ति के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 10 लाख रूपये देने की भी घोषणा की । उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद जाछ के भवन निर्माण के लिए आवश्यक धन उपलब्ध करवाने तथा स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस, एक्सरे, लैब टेस्ट, चिकित्सकों के लिए आवास सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने उमेश कुमार पैराओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भावना ठाकुर कबड्डी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 51-51सौ रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।

Author: Daily Himachal News
