
शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कार्यरत एक महिला जूनियर डाॅक्टर की संदिग्ध परिस्थितियाें में माैत होने का मामला सामने आया है। सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यरत जूनियर डाॅक्टर लक्कड़ बाजार में किराए के कमरे में रहती थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दिन के समय कुछ लाेगाें ने इसकी सूचना दी कि महिला डाक्टर अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ी है. हालांकि माैत के क्या कारण रहे हैं, इस बारे में अभी तक काेई पता नहीं लग पाया है। सूत्राें के मुताबिक प्राथमिक जांच में ये सुसाइड का मामला लग रहा है, लेकिन फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। हालांकि, जांच में ये सामने आया है कि उक्त मृतक महिला डाॅक्टर किराए के कमरे में अकेली थी।
उधर, शिमला पुलिस के एसएचओ सदर संदीप कुमार नें कहां की मृतक महिला आईजीएमसी अस्पताल में जूनियर डाॅक्टर के पद पर कार्यरत थी। माैत के क्या कारण रहे हैं, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शव काे कब्जे में लिया है। महिला कहां की रहने वाली है, इसकी डिटेल भी पता की जा रही है। फिलहाल अभी तफ्तीश की जा रही है। इस बारे में आसपास रहने वाले लाेगाें से भी पूछताछ की जाएंगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 528
