
मंडी : मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र की बालीचौकी तहसील के अंतर्गत आने वाली खणी पंचायत के आलिगाड नामक स्थान पर शनिवार को एक पुराना पुल ढह गया। पुल ढहने से उस पर जा रहा टिप्पर भी चालक सहित नाले में गिर गया। इस घटना में टिप्पर चालक को भी चोटें आई हैं। इस पुल के टूटने से सराज के बालीचौकी थाटा शैटाधार सड़क मार्ग बंद हो गया है। टिप्पर चालक को ईलाज के लिए सीएचसी बालीचौकी ले जाया गया है। मामले पर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामले को लेकर जांच अमल में लाई जा रही है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह पुल काफी पुराना और जर्जर हो चुका था। हालांकि बीच-बीच में लोक निर्माण विभाग इसकी मरम्मत भी करता रहा, लेकिन शनिवार को अचानक ही यह पुल पूरी तरह से ढह गया। इसके कारण पूरे क्षेत्र की दर्जनों पंचायत के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने सरकार से अब इस स्थान पर एक बड़ा पुल बनाने की मांग रखी है,जिससे सराज के दुर्गम क्षेत्र में लोगों को सड़क की अच्छी कनेक्टिविटी मिल सके।

Author: Daily Himachal News
About The Author
