
मध्य प्रदेश : देश में हर रोज आत्महत्या करने जैसे खौफनाक मामले सामने आते रहते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप सोचने पर जरूर मजबूर होंगे। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शिक्षिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
आत्महत्या जैसा कदम उठाने से पहले महिला शिक्षिका ने ने अपनी हथेली पर अपने मौत का कारण भी लिखा. महिला शिक्षिका ने लिखा, ‘मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं. मम्मी-पापा, भैया सॉरी, मेरा मंगल मेरी जान ले गया’. इतना ही नहीं शिक्षिका ने अपने पति के फोटो के पीछे लिखा था कि मैं बेवफा नहीं हूं. इसके बाद महिला ने दर्दनाक मौत को चुन आत्महत्या कर ली। लेकिन अभी तक मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जिसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला शिक्षिका का नाम इंदू साहू बताया जा रहा है. वह मूलरूप से रायसेन की रहने वाली थी. इंदू की शादी भोपाल के छोला इलाके में रहने वाले सुभाष नाम के शख्स से कुछ वर्ष पहले हुई थी. इंदु सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. गुरुवार को पति सुभाष ने इंदु की खुदकुशी की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जांच शुरू की।
महिला के परिवार ने लगाए आरोप :
मृतिका के भाई ने आरोप लगाया कि बहन इंदु का पति उसके चरित्र पर शक करता था. मृतिका के परिवार का कहना है कि इंदु का पति उसे प्रताड़ित किया करता था. शादी के दौरान बहन को सोने के जेवर दिए गए थे ,लेकिन फिर भी उसे परेशान किया जाता था. परिवार ने दावा किया है कि ससुरावालों ने ही इंदु के हाथ पर सारी बातें लिखी हैं। फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 889
