
हिमाचल/कुल्लू : बीते माह केरल में हुए एक हत्याकांड के मामले में केरल पुलिस की एक टीम कुल्लू पहुंच गई है। केरल पुलिस की टीम हत्या के पांच आरोपियों की तलाश में यहां जुट गई है और उन्होंने कुल्लू पुलिस की टीम से भी संपर्क साध सहयोग मांगा है। केरल पुलिस को शक है कि भारतीय मूल के दुबई के नागरिक की हत्या के ये पांचों आरोपी कुल्लू जिला में छुपे हैं। पुलिस को इनकी लोकेशन की डिटेल कुल्लू में मिली है। अब कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया में आरोपियों की पहचान बताने के लिए मैसेज जारी किया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि यह 27 जून का यह मामला है। केरल के करसागोड़ जिले में किडनैपिंग के बाद एक एनआरआई की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि पांच आरोपी फरार हैं।
एसपी नें बताया कि अबु बैकर सिद्दिक नाम के एनआरआई को दुबई से लौटने पर मजबूर किया गया था। आरोपियों की गैंग ने सिद्दिक के भाई और रिश्तेदार को किडनैप कर लिया था। दोनों को छोड़ने के बदले आरोपियों ने सिद्दिक को दुबई से केरल आने पर मजबूर किया और बाद में सिद्दिक जैसे ही अपने घर मूगू इलाके में पहुंचा। तो आरोपियों ने उसे किडनैप किया और भाई और रिश्तेदार को छोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने सिद्दिक की पिटाई की और अधमरी हालत में एक कार में एक निजी अस्पताल के बाहर छोड़ दिया। इस दौरान सिद्दिक की मौत हो गई। अब कुल्लू में केरल पुलिस ने डेरा डाला है और स्थानीय पुलिस से मदद मांगी है।
एसपी ने स्थानीय जनता से भी आग्रह किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति आरोपियों के बारे में जानकारी रखता है। तो वे तुरंत कुल्लू पुलिस को सूचित करें।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 606
