
हिमाचल/किन्नौर
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रहे हैं ताजा मामले में प्रदेश के जनजातिय जिला किन्नौर के शलखर गांव के बीच बादल फटने सें भारी तबाही हुई है. बादल फटने से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। शलखर और चांगो सुमडो चेक पोस्ट से पूह की ओर 7 से 10 किमी दूर है। लेकिन बादल फटने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुके हैं और सभी वाहनों की आवाजाही को सुमदो से शलखर की ओर रोक दिया गया है। स्थानीय प्रशासन व पुलिस ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से आग्रह किया है वें बिल्कुल भी इस ओर सफर ना करें। और किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन के नंबर पर संपर्क करें।
जिला आपदा नियंत्रण कक्ष :
9459461355
कंट्रोल रूम :
8988092298

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 689
