
ज्वालामुखी (पंकज शर्मा)
ज्वालामुखी के चंगर क्षेत्र की पुखरु पंचायत के तेहलकड गांव में लगे 2 हैंडपम्प ग्रामीणों के लिये कसरत की मशीन बन गए हैं। ये हैंडपम्प 2 बर्ष पहले विभाग द्वारा स्थापित किये गए थे लेकिन 15-20 दिन चलने के बाद इन हैंडपंपो में पानी की बूंद नही आई और अब लोग यहाँ हैंडपम्प चलाकर रोज कसरत करते हैं लेकिन पानी की बूंद भी हैंडपम्प से नही निकलती बल्कि हैंडपंप चलाने वाले के पसीने निकल जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 बर्षो में विभाग का कोई भी अधिकारी इन हैंडपंपो की सुध लेने नही आया और न ही कभी इन हैंडपंपो से कभी पानी आया। एक नहीं दो दो हैंडपंप है परंतु पानी के लिए नहीं बल्कि कसरत करने के लिए।
गांव वासियों ने सोमवार कों इकट्ठे हो कर रोष प्रदर्शन किया और सरकार से गुजारिश की है कि पानी की समस्या का जल्द निवारण किया जाए। यहां लोगों को नल से भी जल नही आता है। गांव से बहुत दूर एक बाबड़ी है जहां से ग्रामीण पानी लेते हैं। यह हैंडपंप अगर ठीक हो जाएं तो पानी की समस्या खत्म हो सकती है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 691
