सुंदरनगर : मंडी जिला में हो रही भारी बारिश के चलते आज यानी 20 जुलाई को सुनना लगाकर बीबीएमबी कॉलोनी में होने वाला ड्राइविंग प्रशिक्षण टेस्ट रद्द कर दिया गया है। प्रशिक्षण टेस्ट की आगामी तिथि जल्द निर्धारित कर दी जाएगी। यह जानकारी उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर में धर्मेश रामोत्रा ने दी है।
उपमंडल अधिकारी धर्मेश रामोतार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई 2022 को बीबीएमबी कलौनी सुंदरनगर निश्चित ड्राइविंग परीक्षण (Driving Test) के लिए जिन लोगों ने स्लॉट बुक (slot book) करवाये हैं उनसे आग्रह किया जाता है कि यह ड्राइविंग परीक्षण (Driving Test) लगातार हो रही बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है और आगामी तारीख जल्द निर्धारित की जाएगी। उन लोगों से सहयोग की अपील की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 194