
मंडी : मंडी जिला में पंचायती राज संस्थानों की 40 सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इनमें पंचायत समिति की दो – स्यांज (गोहर) और टौर जाजर (धर्मपुर), प्रधान की एक-फतेहपुर(गोपालपुर ब्लॉक), उपप्रधान की दो- गुमहू (गोपालपुर ब्लॉक) और जुगाहन (धनोटू ब्लॉक) और विभिन्न पंचायतों में वार्ड मेंबर की 35 सीटों के लिए चुनाव होना है। ये सीटें व्यक्तिगत कारणों या अन्य वजहों से त्यागपत्र देने अथवा चुने गए सदस्यों की मृत्यु के कारण रिक्त हुई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि इन सीटों कि लिए नॉमिनेशन जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्धारित स्थलों पर 25, 26 और 27 जुलाई को सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक नाम वापिस ले सकेंगे। यह अवधि पूर्ण होते ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे। इससे पहले 25 जुलाई को पोलिंग स्टेशनों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। आवश्यक होने पर 10 अगस्त को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। प्रधान, उपप्रधान और वार्ड मेंबर के वोटों की गिनती वोटिंग खत्म होते ही संबंधित पंचायत मुख्यालय में होगी और साथ ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं पंचायत समिति सदस्यों के वोटों की गिनती 12 अगस्त को संबंधित विकास खंड मुख्यालय पर होगी। चुनावों के नतीजे वोटों की गिनती पूरा होते ही घोषित कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही संबंधित पंचायतों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। इनमें पंचायत समिति के लिए संबंधित ब्लॉक में और प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मेंबर के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक आदर्ष चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 663
