राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला में पुराने देवी देवताओं को लाने के लिए यह यात्रा होगी शुरू……

1 min read

सुंदरनगर/करसोग :

राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर में श्री मूल माहूनाग जी बखारी कोठी करसोग के सानिध्य में धुमधाम से हर वर्ष आयोजित किया जाता है। मेला में 200 देवी देवता पंजीकृत हैं जिसमें लगभग 40-50 देवी देवता सुकेत देवता मेला में शामिल नहीं होते हैं इनमें अधिकांश देवी देवता करसोग से संबंध रखते हैं। सुकेत सर्व देवता कमेटी और सुंदरनगर प्रशासन सदैव इन देवी देवताओं को मेला में लाने के प्रयास करते हैं। इस वर्ष भी लगभग 80 वर्षों बाद माहूंनाग शडोट जी ने मेले में शिरकत की थी तथा आगामी मेले के लिए इन देवी देवताओं को मेले में लाने के लिए कारदार सम्पर्क यात्रा सुकेत सर्व देवता कमेटी के द्वारा चलाई जा रही है। वीरवार को जानकारी देते हुए डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि इस विषय में उपमंडल अधिकारी तथा मेला अध्यक्ष सुंदरनगर से मुलाकात की गई। उन्होंने यह भी बताया है कि अगले सप्ताह से करसोग के देवी देवताओं को सुंदरनगर मेला में लाने के प्रयास में यात्रा शुरू की जा रही है जिसमें करसोग के देव कारदारों से बातचीत की जाएगी तथा उनकी समस्या उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर के समक्ष रखी जाएगी ताकि समय रहते इसका निदान किया जा सके और देव कारदारों को किसी तरह से समस्या का सामना ना करना पड़े।

डॉ. अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने आग्रह किया है कि सभी देव कारदार कमेटीयां उनका सहयोग करें और विस्तृत चर्चा करें। इस यात्रा में सुकेत सर्व देवता कमेटी के उपप्रधान आचार्य रोशन जी सहित अन्य स्थानीय देव कारदार उनके सहयोगी बनेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!