
नूरपुर (भूषण शर्मा)
नूरपुर मंडल भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ द्वारा वीरवार को पंच परमेश्वर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया भी मौजूद रहे। इस मौके पर राकेश पठानिया ने पंच परमेश्वरों से आह्वान किया कि वह केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर तक लेकर जाएं ताकि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने में पंच परमेश्वर अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ ले चुके हैं उन्हें पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनका सीधा लाभ आम व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने पंच परमेश्वर से अपील करते हुए कहा कि वह अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार सरकार नही रिवाज बदलेगा व प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा ने पंच परमेश्वर को संबोधित करते हुए कहा कि पंच परमेश्वर पार्टी की रीढ़ है व सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने में पंच परमेश्वर बेहतरीन भूमिका निभा सकते हैं। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक घनश्याम ने इस मौके पर पंच परमेश्वर को टिप्स दिए व उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की। इस मौसम एक मंडल भाजपा अध्यक्ष कुलदीप पाठक, मंडल पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक नकेल सिंह ने भी पंच परमेश्वर को संबोधित किया। इस मौके पर जिला भाजपा महासचिव राजेश काका, मंडल भाजपा महासचिव जोगिंदर सिंह व सुदर्शन सिंह, जिला परिषद सदस्य अर्पणा कुमारी, पंचायत समिति की चेयरमैन कुसुम देवी, वाइस चेयरमैन रशपाल सिंह के अलावा भाजपा समर्थित मौजूदा व पूर्व पंचायत राज प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
