डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के हवालात में जहर का सेवन करने के बाद दुष्कर्म आरोपी की मौत मामले में दो पुलिसकर्मियों को विभाग द्वारा लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें दुष्कर्म मामले के जांच अधिकारी और आरोपी को पुलिस थाना के हवालात में बंद करने से पहले तलाशी लेने वाला पुलिसकर्मी शामिल है। वहीं मामले में पहले से जारी न्यायिक जांच भी जारी है। गौरतलब है कि जिला मंडी के सुंदरनगर निवासी एक महिला ने आरोपी बेअंत सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी बरोटा डाकघर व तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के खिलाफ सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद कई बार दुष्कर्म का आरोप लगाया था। एफआईआर दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को बीते 12 जून को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उसी रात आरोपी ने हवालात में किसी जहरीले पदार्थे का सेवन कर लिया था। तबीयत खराब होने पर उसे नागरिक अस्पताल सुंदरनगर लाया गया। जहां उसकी नाजुक हालत के चलते नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उसने 13 जून को दम तोड़ दिया था। इसके उपरांत मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए न्यायिक जांच के आदेश हुए थे और इसकी जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुंदरनगर को सौंपी गई है।
एएसपी मंडी सागर चंद ने मामले में दोनों पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने की पुष्टि की है।