
लोक निर्माण मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि उन्हें इन चुनावों में सफलता नही मिल पाई लेकिन वह मंडी संसदीय क्षेत्र के अपने विकास के विजन के प्रति पूरी तरह समर्पित है और उसे हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इन चुनावों में उनका भरपूर समर्थन किया। उन्होंने कंगना रानौत को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी। यह बात उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से से बातचीत करते हुए कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनावों में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करते है और इसे स्वीकार भी। उन्होंने कहा कि वह सदैव मंडी के लोगों के साथ खड़े रहें है और हमेशा रहेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को पूरी तरह ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा 250 का आंकड़ा भी पार नही कर पा रही है ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने मुखोटे की जगह अटल बिहारी वाजपेयी का मुखोटा लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अब राजनीति के क्या समीकरण बनते है देश का कौन प्रधानमंत्री बनाता है अब यह देखना होगा।
विक्रमादित्य सिंह ने छह विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस को चार सीटों पर मिली जीत पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों ने दलबदल व धनबल को नकारते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत है जो अपना कार्यकाल पूरा करेंगी।


Author: Daily Himachal News
About The Author
