
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
सिक्किम के गैंगटॉक में आयोजित खेलो इंडिया विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सुंदरनगर के बॉक्सर अविनाश चंदेल ने रजत पदक जीता है। अविनाश फाइनल मुकाबले में मात्र कुछ अंकों से हरियाणा से हार गए। वीरवार को सुंदरनगर पहुंचने पर बॉक्सिंग कोचिंग सैंटर में उनके कोच नरेश कुमार और महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य और अन्य खिलाडिय़ों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नरेश कुमार ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अविनाश ने रजत पदक जीत प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग कोचिंग सैंटर के कई अन्य खिलाडिय़ों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सैंटर के साथ जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय पटल पर चमकाया है। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. कामेश्वर कुमार, प्रो. कमलेश सेन, आर.एस. ठाकुर, आयान परिहार, सूरज ठाकुर व अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे।


Author: Daily Himachal News
