
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
भारतीय जनता पार्टी सुंदरनगर मंडल के अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है। मंडल अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी में खुराहल के रोशन जसवाल, जड़ोल के कर्मचंद चोपड़ा, चमुखा के परस राम, निहरी के धनी राम वर्मा व चांगर से चिंता डोगरा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। महामंत्री के पद पर नगर परिषद के भड़ोह वार्ड से जितेंद्र शर्मा व पुंघ वार्ड से डॉ. हेमप्रकाश को महामंत्री, केरन के भूपेंद्र ठाकुर, जरल (निहरी) से अंजू, चरखड़ी से हरि सिंह, टिहरी से सोहन लाल, भनवाड़ से कृष्ण ठाकुर व कलौहड़ से महेंद्र ठाकुर को सचिव, रोपा से नरपत सैनी को कोषाध्यक्ष, बटबाड़ा से घनश्याम वर्मा व भोजपुर से नरेश वर्मा को मीडिया प्रभारी, कांगू के रोशन ठाकुर व ध्वाल के देशराज को प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसके साथ ही दानावती, पूनम शर्मा, पुष्पा, चंपा, कुसम सोनी, नीलिमा जगोता, प्रतिभा, मीरा, ललिता, गंभरी देवी, रमा, उर्मिला, सुषमा सोनी, महाजन, लाभ चंद गुप्ता, सरोज शर्मा, कैप्टन रोशन लाल, परमानंद, गणपत राम,सुनील कुमार, गोबिंद, प्रवीण कुमार, इंद्र सिंह, अजय धीमान व सोहन सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। स्थाई आमंत्रित सदस्यों में विधायक राकेश जम्वाल, बरागी राम, कमला ठाकुर व हरि सिंह वर्मा को और विशेष आमंत्रित सदस्यों में जितेंद्र वशिष्ठ,निर्मला गौड़, मस्तराम, परमानंद, बनासर राम, जीतराम, सुंदरराम, मेहर चंद, मौजी राम, जय सिंह व माया राम को शामिल किया गया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
