
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिला में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के समीप बादल फटने से अभी तक 15 लोगों की मौत हो गई. कई तीर्थयात्री फंस गए हैं.
जानकारी के अनुसार बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में तीन सामुदायिक रसोई के साथ करीब 25 यात्री तंबू बह गए और करीब 40 तीर्थयात्री लापता हैं. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुटी है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली है। तो दूसरी ओर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल आगामी आदेशों तक अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है।
एनडीआरएफ हेल्पलाइन-01123438252, 01123438253, 919711077372
कमांड सेंटर हेल्पलाइन- 01942496240, 01942313149
जम्मू कश्मीर एसडीआरएफ-911942455165, 919906967840
अमरनाथ यात्रा हेल्पलाइन-01912478993

Author: Daily Himachal News

Post Views: 486
