
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – जिला मंडी की पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी सुंदरनगर की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने मनाली-चंडीगढ़ हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान नगर परिषद सुंदरनगर के हमसफर चौक के समीप हिमाचल पथ परिवहन निगम के कुल्लू डिपो की कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही बस से 4.702 किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने बस सफर कर जम्मू और कश्मीर के रहने वाले 34 वर्षीय आरोपी चमन लाल पुत्र हंसराज गांव पलूरा जिला सांबा जम्मू और कश्मीर को गिरफ्तार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मंडी पुलिस के तहत पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी की टीम रविवार सुबह नगर परिषद सुंदरनगर के अंतर्गत हमसफर चौक के समीप नाकाबंदी पर मौजूद थी। पुलिस टीम द्वारा मौके से गुजर रहे वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही कुल्लू डिपो की निगम की बस नंबर एचपी-66ए- 4184 को जांच के लिए रोका गया। बस में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक युवक के कब्जे से 4.702 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी बस में मंडी जिला के औट से बतौर सवारी चढ़ा था। मामले में बरामद चरस को पुलिस ने नियमानुसार सील कर कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी की टीम ने निगम की बस से एक आरोपी को 4.702 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। भारत भूषण ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Author: Daily Himachal News
