सुंदरनगर : सोमवार देर शाम सुंदरनगर के धनोटू में बाइक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर उसकी नाजुक हालत को देखते हुए नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर,धनोटू में कैंटर और कार में टक्कर होने का मामला भी सामने आया है। लेकिन इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार देशराज पुत्र भगत राम निवासी खतरवाड़ी तहसील सुंदरनगर देर शाम बाइक हादसे का शिकार हो गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया धनोटू पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।