
डेली हिमाचल न्यूज़ : हमीरपुर – सुजानपुर – हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के कक्कड़, बजरोल-जंगलबैरी सड़क मार्ग पर बजरोल-भटलंबर के समीप बाइक सवार की एचआरटीसी बस के साथ टकर हो गई जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी बजरोल के रूप में हुई है मृतक भारतीय सेना में कार्यरत था और इनदिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंचकर मामले की जान शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम सुरेश अपनी बाइक पर जंगलबैरी से बजरोल की तरफ अपने घर जा रहा था कि उसकी बाइक एचआरटीसी बस से टकरा गई। हादसे में सुरेश कुमार घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस में सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुजानपुर थाना प्रभारी मस्तराम ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले में कार्रवाई जारी है।


Author: Daily Himachal News
