डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु एक युवक की मौत का कारण बने हैं। बीते दिनों बिलासपुर जिला के बरमाणा में हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक अपने पीछे दो वर्षीय बेटा व 25 दिन के बेटे के साथ पत्नी व माता-पिता को छोड़ गया है। युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत धवाल के खनयोंड़ गांव निवासी विकास कुमार पुत्र नंदलाल बीती 2 अगस्त को बिलासपुर जिला में किसी काम के सिलसिले से गया था जब देर शाम वह बाइक पर सवार होकर वापिस लौट रहा था तो बरमाणा कैंची मोड़ के समीप एक बेसहारा बैल बाइक के साथ टकरा गया जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे तुरंत एम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर आईसीयू (SIU) में इलाज के दौरान 10 अगस्त को उसकी मौत हो गई। विकास कुमार की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है विकास कुमार अपने पीछे एक 25 दिन का बेटा, दो वर्षीय बेटा और पत्नी सहित माता-पिता को छोड़ गया है। युवक की मौत से क्षेत्र के लोगों में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है लोगों का कहना है कि सरकार बेसहारा पशुओं के लिए आज तक कोई भी व्यवस्था नहीं बना पाई। प्रदेश की सड़कों पर करीब 10 हजार से अधिक बेसहारा पशु घूम रहे हैं। जिस कारण हर रोज सड़क हादसे पेश आ रहे हैं और लोग अपनी जान गवा रहे हैं।
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत धवाल की प्रधान प्रोमिला देवी ने बताया की गांव के 25 वर्षीय युवक की मौत होना दुःखद है। प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओ के लिए कोई व्यवस्था बनाई जाए ताकि इस तरह के हादसे पेश न आए।