
मंडी, 06 अगस्त : मंडी जिला के अंतर्गत पुलिस थाना धनोटू के तहत एक बाइक सवार ने बच्ची को टक्कर मार दी जिससे बच्ची घायल हो गई। बच्ची की नानी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अहलया वर्मा पत्नी प्रदीप कुमार गांव मलहणू डाकघर चुनाहण जिला मंडी ने शिकायत दर्ज कराई कि गत रोज वह अपने घर के साथ सड़क पर अपने दोहतू व दोहती को लेने जा रही थी तो उसी समय एक बाइक नंबर एचपी 82-7939 नलसर से चुनाहन की तरफ से तेज गति से आई और दोहती कनिका को जोर से टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से कनिका सड़क पर गिर गई और उसके मुंह पर चोटें आई तथा दांत भी टूट कर गिर गया। उसने बताया कि पता करने पर मालूम हुआ कि बाइक चालक का नाम प्रवीन पुत्र अमर सिंह गांव रौ डाकघर चुनाहण तह बल्ह जिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
