डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर में हुए गोलीकांड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। गोलीकांड में शूटर आरोपी सन्नी गिल के साथ मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर ने पैसे की डील की थी। गोलीकांड का मास्टरमाइंड पुरंजन ठाकुर के साथ शूटर की पांच लाख रूपये में डील फिक्स हुई थी। शूट करने के बाद शूटर सन्नी गिल को पांच लाख रूपये दिए जाने थे। इस बात की पुष्टि बिलासपुर एसपी विवेक चहल ने की है। एसपी ने बताया कि पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है और पूछताछ के बाद कई अन्य बातें भी सामने निकल कर आ रही है। गौरतलब है कि बिलासपुर शहर में हुए गोलीकांड मामले में गुरुवार को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पुरंजन ठाकुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से पकड़ा है, क्योंकि आरोपी स्वयं ही वीरवार सुबह आत्मसमर्पण करने के लिए आया हुआ था।
आपको बता दें कि बिलासपुर शहर में हुए गोलीकांड मामले में शूटर आरोपी युवक सन्नी गिल ने 25 हजार रूपये में मेरठ यूपी से देसी कट्टा खरीदा था। वहीं, इस देसी कट्टे से वह सौरव पटियाल नहीं बल्कि अपने मालिक आनंदपुर में स्थित मीट मार्किट की दुकान करने वाले को मारना चाहता था। लेकिन सबसे पहले आरोपी युवक ने इसका इस्तेमाल बिलासपुर में किया, क्योंकि आरोपी युवक को सौरव पटियाल को मारने की एवज में पैसे व नौकरी देने का झांसा दिया गया था। जिसके बाद आरोपी युवक एक सप्ताह से बिलासपुर शहर में ही रह रहा था। आरोपी युवक ने एक सप्ताह में पूरे शहर की रैकी की और उसके बाद उसने स्थान चिन्हित करके शूट किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन आरोपी युवक जिला अस्पताल की कैंटीन में खाना खाता था और वहां पर बैठकर ही सारी प्लानिंग भी किया करता था। ऐसे में एक सप्ताह तक पूरी प्लानिंग करने के बाद आरोपी युवक ने सौरव पटियाल को गोली मारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक कुछ दिनों से बिलासपुर के चंगर सेक्टर के एक सरकारी भवन में स्थित गौरव नड्डा के आवास पर रह रहा था।
उधर, बिलासपुर एसपी विवेक चहल ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान शूटर सन्नी गिल ने बताया है कि शूट करने के लिए आरोपी और गोलीकांड का मास्टरमाइंड के साथ पांच लाख रूपये की डील फिक्स हुई थी। पुलिस ने गोलीकांड के मास्टरमाइंड को भी वीरवार सुबह कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया है, मामले को लेकर जांच जारी है।