सुंदरनगर, 30 जुलाई : सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर ने अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत धांग्यारा का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुन कांग्रेस सरकार आने पर उनके समाधान को लेकर आश्वस्त किया। इस दौरान सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में भी इस पंचायत को सलापड तत्तापानी सड़क से जोड़ने वाले नेरी पुल का निर्माण कार्य करवाने में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि नेरी खड्ड पर बनने वाले इस पुल की मंजूरी पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिली थी। परंतु विभागीय लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण अभी तक इसका निर्माण अधर में लटका हुआ है।
पहले ठेकेदार को विभाग द्वारा गलत साइट दे दी गई लेकिन अगर भाजपा चाहती तो तय समय में इसका कार्य पूरा करवाती परंतु ऐसा नहीं किया गया। सुंदरनगर में विकास का ढिंढोरा पीटने वाले बताए कि यह पुल अब तक क्यों अधूरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में रात दिन का अंतर है। इस पार्टी का मकसद प्रदेश की जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करना है लेकिन सत्ता में आते ही इन्हें जन सरोकारों से कुछ लेना देना नहीं है। अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में इस सरकार में प्रदेश को कर्जे में डुबोने के अलावा कुछ खास नहीं किया है। आम आदमी महंगाई से त्रस्त है, बेरोजगारी चरम पर है परंतु भाजपा नेता इन सभी मुद्दों पर चुप है। आनेवाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता ने भाजपा को सबक। सिखाने का मन बना लिया है।