मंडी/सुंदरनगर, 28 अगस्त : प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि परिवार के अंदर मनमुटाव होते रहते हैं। गुलाम नबी आजाद के पार्टी से त्यागपत्र और सांसद मनीष तिवारी द्वारा की गई टिप्पणी और पार्टी के असंतुष्टों को मनाने जैसे मसले कांग्रेस हाइकमान अपने स्तर पर निपटाएगी। लेकिन हिमाचल में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है। यहां पार्टी में किसी प्रकार का बिखराव नही है। कोई एक दो सदस्य रूष्ट हो सकते हैं लेकिनकांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी एकजुटता और रणनीति से चुनावों में जाने को पूरी तरह से तैयार है। सुंदरनगर के पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप में एक झुठ का पुलिंदा है। बीजेपी का मतलब ही बहुत झुठे प्रचार करने वाली पार्टी है। भारी बारिश से हुई त्रासदी के समय एक विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वारा मुख्यमंत्री का फोन नहीं उठाना सरकारी की नालायकी को दर्शाता है। यह प्रदेश सरकार का खोखलापन है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने इस कार्यकाल में घोटालों से धन एकत्रित किया है। कांग्रेस सेवादल के लोगों को विधानसभा चुनाव में टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवादल के जमीनी स्तर पर सुदृढ़ पदाधिकारियों को टिकट देने की पैरवी की जाती है। इस मौके पर उनके साथ सुंदरनगर के पूर्व विधायक और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहनलाल ठाकुर भी मौजूद रहे।