डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी सदर पुलिस द्वारा बीते 3 अप्रैल को हैरोइन बरामदगी मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी के शव को सुकेती खड्ड से बरामद कर लिया है। मामले में एक अन्य आरोपी अभी अस्पताल में उपचाराधीन है। स्थानीय पुलिस द्वारा एसडीआरएफ पंडोह की सहायता से तलाशी अभियान चलाया गया था। जिसमें शुक्रवार को सफलता प्राप्त करते हुए मामले में वांछित आरोपी के शव को मौके पर ढांक के नीचे मौजूद सुकेती खड्ड के पानी में ढूंढ लिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि बीते 3 अप्रैल को पुलिस थाना सदर मंडी के तहत हीरोइन बरामद के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी के शव को शुक्रवार को सुकेती खड्ड से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की आगामी जांच जारी है।
बता दे की पुलिस थाना सदर मंडी के तहत पुलघराट में दो आरोपियों के कब्जे से 12.66 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की शिनाख्त राहुल उम्र 32 वर्ष पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी गांव व डाकघर तल्याहड़ जिला मंडी और ऋषि राज उम्र 44 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव व डाकघर गुटकर तहसील बल्ह ज़िला मंडी के तौर पर हुई थी।