
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
पिंजौर में 5 दिसंबर को सीआरपीएफ कैंप में आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है। महादेव पंचायत निवासी पंकज कुमार (34) करीब 10 वर्ष से सीआरपीएफ में सेवारत था। पंकज के भाई रोहित कुमार जो भारतीय सेना में तैनात है ने आरोप लगाया है कि मानसिक प्रताड़ना के कारण ही उसके भाई ने आत्महत्या की है। सोमवार को सुंदरनगर में मीडिया से बात करते हुए रोहित कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी भाभी का एक पुलिस वाले के साथ अवैध संबंध था। जिसके बारे में उसके भाई को पता चल गया था और वह छह माह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। लेकिन उस समय उसे बचा लिया गया था। लेकिन 5 दिसंबर को एक बार फिर से पिंजौर कैंप में उसने आत्महत्या कर ली। भाई का आरोप है कि करीब छह माह पहले उसके भाई ने पुलिस थाना धनोटू को पत्नी के पुलिस वाले के साथ अवैध संबंधों बारे शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही न की और लीपापोती कर मामला को दबा दिया। इसकी कॉपी भी उनके पास मौजूद है। अब उन्होंने धनोटू थाना में भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए भाभी और पुलिस कर्मी के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की है। वहीं कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों सहित पुलिस थाना का घेराव करने की भी बात कही है। इधर, सोमवार को शिकायत मिलने के बाद धनोटू पुलिस थाना के दल ने मृतक सीआरपीएफ जवान के धर जाकर परिवार, भाई सहित कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए है।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया मृतक सीआरपीएफ जवान पंकज कुमार के भाई रोहित कुमार की शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
