डेली हिमाचल न्यूज़ : भरमौर
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के भरमौर बस स्टैंड के समीप सोमवार शाम करीब 4:30 बजे एक मारुति कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण मारुति कार का काफी हिस्सा जल गया है। आग को बुझाते वक्त एक दुकानदार भी इसमें झुलस गया है जिसका नागरिक अस्पताल भरमौर में इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार के भरमौर बस स्टैंड की समीप एक दुकान में पेट्रोल था जिसको बोतल में भर रहे थे कि अचानक दुकान में रखे हीटर के कारण पेट्रोल ने आग पकड़ ली। बोतल में आग लगने के बाद जैसे ही बोतल को बाहर फेंका तो यहां पर खड़ी कार ने आग पकड़ ली। आग लगने के कारण यहां पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों की मुस्तादी के कारण बस स्टैंड के आसपास की सभी दुकानों में आगजनी की बड़ी घटना होने से रोक लिया गया है। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आग के लगने के सही कारणों की छानबीन में जुट गई है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 495