डेली हिमाचल न्यूज़ : चंबा
हिमाचल प्रदेश प्रदेश में हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में जफा होता जा रहा है ताजा मामले में के चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ढ़कोग बन्नी सड़क पर मंगलवार को एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. जिसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद एक मारुति कार ढ़कोग से तरेला बन्नी मार्ग से जा रही थी. इस दौरान ढ़कोग से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलती ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस थाना भरमौर से एक टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से खाई में गिरे शवों को सड़क मार्ग तक पहुंचा। मृतकों की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र मनसा राम निवासी गांव तरेला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर (चालक), ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर और घूंघर पुत्र जोहरी राम निवासी गांव थल्ला डाकघर औरा फाटी तहसील भरमौर जिला चंबा के तौर पर हुई है, जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला का नाम पलना देवी बताया जा रहा है।
डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।