डेली हिमाचल न्यूज़ : चंबा
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर जारी है ताजा मामले में चंबा जोत मार्ग पर गेट के समीप एक स्विफ्ट कार के गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला व पुरुष शामिल है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाल जांच में जुट गई है। फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद जोत से चंबा की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार बंगबेई के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुनकर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शव को खाई से बाहर निकाल मामले की जांच शुरू कर दी।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 856