डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के पुलिस थाना सदर मंडी की टीम ने पड्डल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान दो आरोपियों से 06.09 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की शिनाख्त नदीम पुत्र अख्तर मरहूम गांव व डाकघर और तहसील बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और मुस्लिम पुत्र अख्तर मरहूम गांव व डाकघर और तहसील बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने कहा कि पुलिस थाना सदर की टीम ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से बरामद स्मैक को परीक्षण के लिए लैब भेजा गया है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 621