Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भुगतान न होने से रुका चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे केंची मोड़ सड़क का कार्य…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह

चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे पर पंडोह डेम के केंची मोड़ पर बीती 14 अगस्त को भारी बरसात के कारण सड़क पूरी तरह से टूट गई थी। सड़क का लगभग 100 मीटर हिस्सा टूट कर पानी के बहाव में बह गया था।जिसे एनएच ए आई द्वारा जल्द बहाल करने के लिए एक ठेकेदार को इसका कार्य सौंपा था। इस केंची मोड़ का कार्य दिन रात तेज गति से किया जा रहा था और अब लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया था। पर अब इस केंची मोड़ सड़क का कार्य पूरा होता दिखाई नही दे रहा है. क्योंकि ठेकेदार द्वारा बीते दो दिनों से पेमेट का भुगतान न होने के कारण इस कार्य को बंद कर दिया गया है।

बता दें की केंची मोड़ सड़क को टूटे आज लगभग 4 महीने हो गए है। 14 अगस्त को सड़क टूटने के बाद लगभग 4 दिन तक चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाइवे बिल्कुल आवाजाही के लिए बंद रहा था. पर प्रशासन द्वारा पंडोह डेम से सेल्फी प्वाइंट तक इस वेकल्पिक मार्ग को तलाश कर चार दिन से फंसे हुए वाहनों को यहां से निकाला गया था। अब इसी वेकल्पिक मार्ग को चौड़ा करने और टायरिंग करने के बाद इसी रस्ते को डबल लेन कर दिया गया है और अब तब से इसी रास्ते से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है।

केंची मोड़ सड़क के टूटने के बाद यहां पर एन एच ए आई के चेयरमैन संतोष यादव, हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पी डब्ल्यू डी मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित कई नेताओं में इस टूटी हुई सड़क का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द इस सड़क को बनाने के लिए एनएच ए आई को निर्देश दिए थे। जिसके उपरांत एनएच ए आई द्वारा एक ठेकेदार को यह काम सौंपा गया था और ठेकेदार में दिन रात एक करके इस कार्य को 80 प्रतिशत के लगभग अब तक पूरा कर दिया था पर अब यह कार्य पेमेंट न होने के कारण बंद कर दिया गया है।

जानकर सूत्रों के अनुसार अभी तक इस कार्य का एस्टीमेट तक भी अप्रूव नही हुआ है। ठेकेदार को न ही तो किसी तरह का कोई वर्क ऑर्डर इस कार्य का मिला है और न ही अभी तक एक पैसा पेमेंट हुई है। जिस कारण अब ठेकेदार ने यह कार्य अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है अब जब ठेकेदार को पेमेंट मिलेगी तभी कार्य शुरू किया जाएगा।

….

वहीं, जब उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया की एनएच ए आई और ठेकदर के बीच पेमेंट के भुगतान को लेकर कुछ विवाद चला हुआ है। इसको लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है जैसे ही इनका विवाद सुलझेगा जल्द जल्द कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!