विकसित भारत 2047 “युवाओं की आवाज़” कार्यक्रम, सरकार की अच्छी पहल : प्रो अनुपमा सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – मंडी

प्रो. अनुपमा सिंह प्रोवीसी एसपीयु मंडी ने विकसित भारत 2047: “युवाओं की आवाज़” के अन्त्रगत हिमाचल प्रदेश राजभवन शिमला में आयोजित कार्यशाला में एसपीयु के सभी फैकल्टी सदस्यों के साथ भाग लिया। प्रोवीसी प्रो अनुपमा सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए इस कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को विकसित भारत बनाने के लिए एकजुट करना है। विकसित भारत 2047: “युवाओं की आवाज़” भारत सरकार का विज़न है। इसका मकसद भारत को आज़ादी के 100 साल पूरे होने पर यानी 2047 तक विकसित देश बनाना है। इस विज़न में आर्थिक विकासए सामाजिक प्रगतिए पर्यावरणीय स्थिरताए और अच्छा शासन जैसे कई पहलू शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने सभी युवाओं से इस पहल में शामिल होने की अपील की है। प्रो अनुपमा ने बताया की प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के तहत देश भर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों, शिक्षाविदों और फैकल्टी सदस्यों को राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में भी संबोधित किया है। वे इस तरह की 5 कार्यशालाओं में भाग ले चुकी हैं इन कार्यशालाओं का उदेश्य राष्ट्रीय योजनाओं के निर्माण और प्राथमिकताओं तथा लक्ष्यों को तय करने में युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से शामिल करना है। अनुपमा सिंह के अनुसार विकसित भारत के सपने को पूरा करने के उदेश्य से इन कार्यशालाओं से प्राप्त अनुभवों तथा विचारों को प्रधानमंत्री कार्यालय से सांझा किया जायेगा।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!