December 6, 2023

मंडी : 6 मील के पास दो दिन बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : पंडोह – विशाल वर्मा

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मंडी जिला में 6 मील के समीप मंगलवार सुबह एक बार फिर भारी मलबा आने के कारण यातायात के लिए बंद हो गया है। यह स्थान खतरनाक बन चुका है और यहां बार-बार लैंडस्लाईड हो रहा है। पिछले कल भी काम कर रही मशीन पर बड़े-बड़े पत्थर आकर गिर गए थे। इसलिए अब जिला प्रशासन, पुलिस और एनएचएआई ने निर्णय लिया है कि हाईवे को दो दिनों तक यातायात के लिए बंद रखा जाएगा और इस दौरान खतरनाक बन चुके 6 मील के पास गिरे सारे मलबे को हटाने का कार्य किया जाएगा। एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने बताया कि आज दिन भर हाईवे को यातायात के लिए बंद रखा गया है। यदि मलबा हटाने का कार्य आज पूरा नहीं हुआ तो कल भी हाईवे को बंद रखा जा सकता है। सभी छोटे वाहनों को वाया गोहर-चौलचौक और वाया कटौला भेजा जा रहा है। बड़े वाहनों को यहां से जाने की अनुमति नहीं है। जिला में 61 सड़कें यातायात के लिए बाधित हुई हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है।

वहीं, मंडी कटौला कुल्लू सडक भी कमांद के पास पहाड़ी दरकने के कारण बार-बार बंद हो रही है। यहां भी प्रशासन की तरफ से मशीनरी 24 घंटे तैनात रखी गई है जो मलबा गिरते ही उसे तुरंत हटाकर सड़क को बहाल करने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!