डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला
हेलियोस कोचिंग संस्थान ने अपनी सफलता का क्रम जारी रखते हुए प्रदेशभर में फिर से अपना लोहा मनवाया है। हिमाचल प्रदेश सब स्टेशन अटेंडेन्ट (SSA) परीक्षा परिणाम में हेलियोस कोचिंग संस्थान के 8 छात्रों ने प्रदेशभर में संस्थान का नाम रोशन किया है। SSA की परीक्षा 2022 में हुई थी लेकिन हमीरपुर चयन आयोग भंग होने के कारण परिणाम 2023 में निकला।
संस्थान के डिरेक्टर नवीन सकलानी ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों एवं उनके माता-पिता को बधाई दी है। इस परीक्षा में नेहा वर्मा, अजय कुमार, ललित कुमार, अभिषेक वर्मा, सुनेश कुमार, निशु भारती, पवन कुमार और मनोज कुमार ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय हेलियोस कोचिंग संस्थान, गुरुजनों तथा अपने माता पिता को दिया है। आपको बता दें कि SSA परीक्षा में उत्तीर्ण हुई छात्रा निशु भारती ने इसी वर्ष सहायक अभ्यंता बिजली बोर्ड की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर नवीन सकलानी ने कहा कि इसी वर्ष हेलियोस कोचिंग संस्थान की 2 छात्राओं ने एचएएस, 1 छात्रा ने नायब तहसीलदार, 1 छात्र ने हाइड्रो मैकेनिक, 3 छात्रों ने इलेक्ट्रीशियन की परीक्षा पास कर कोचिंग संस्थान सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है।
संस्थान के 450 से अधिक छात्रों ने उत्तीर्ण की परीक्षा :
नवीन सकलानी ने बताया कि कहा कि संस्थान वर्ष 2015 से प्रदेश के शिमला, सुंदरनगर, धर्मशाला और ऊना में अपनी सेवाएं दे रहा है। संस्थान के विभिन्न सेंटर्स में HAS, Allied, NT, JE (Civil/Electrical) JOA, पुलिस, पटवारी सहित अन्य कोर्स की कोचिंग दी जाती है और अभी तक संस्थान से 450 से अधिक छात्र विभिन्न परीक्षाओं में सफल हो चुके है। नवीन सकलानी ने बताया की उनका संस्थान गरीब और जरूरतमंद बच्चों को भी शिक्षा दे रहा है। हेलियोस संस्थान की अपनी पाठ्य सामग्री भी है जो सरकारी परीक्षाओं को पास करने के लिए उपयोगी साबित होती है। उन्होंने परीक्षा में सफल होने पर सभी को शुभकामनाएं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।