
शिमला, 19 अगस्त : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को ओक ओवर में रामपुर बुशहर के बहुचर्चित बाल कलाकार मास्टर भाविक राजा के गीत ‘माये नी मेरिए’ का विमोचन किया। विमोचन अवसर पर शिमला की साईं ह्यूमन वेल्फेयर एण्ड एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष शर्मा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सोसायटी ने मुख्यमंत्री के माध्यम से मास्टर भाविक राजा को एक लाख रुपये की राशि भी भेंट की। छठी कक्षा में अध्यनरत यह दस वर्षीय बाल कलाकार पिछले कई दिनों से अपने मधुर गीतों के कारण सोशल मीडिया में काफी चर्चित रहा है। मुख्यमंत्री ने मास्टर भाविक राजा का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में इस प्रतिभाशाली बाल कलाकार की हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 304












