November 30, 2023

मंडी : सांभल में बादल फटने से मची थी तबाही, 2 युवकों के शव बरामद…!!!

1 min read

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल

मंडी जिला के तहत पंडोह क्षेत्र के सांभल में बादल फटने से मची तबाही में 2 युवकों के शव बरामद हुए हैं। दोनों शवों की शिनाख्त हो गई है और पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है। दोनों शव उत्तर प्रदेश के रहने वाले गौरव उम्र 29 साल पुत्र सतपाल गांव बैंसा तहसील चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और अनमोल उम्र 24 साल पुत्र अनुज गिली गांव हकीमपुर चंदरनवाला डाकघर बसेड़ा कुबेर तहसील दमपुर जिला बिजनौर के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि एएसपी लीव रिजर्व मंडी मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को की है। उन्होंने कहा कि पंडोह क्षेत्र के सांभल में बादल फटने से मची तबाही में 2 युवकों के शव बरामद हुए हैं। दोनों शवों की शिनाख्त हो गई है। और अन्य लापता लोगों की तलाश भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!