सुंदरनगर : बीएसएल नहर में देखा गया अज्ञात शव, पुलिस को दी गई सूचना…!!!
1 min read
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला की बग्गी-सुंदरनगर नहर में शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है ताजा मामले में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बीएसएल नहर में कंट्रोल गेट के समीप एक अज्ञात शव नहर में देखा गया है. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
अपडेट जारी….