
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – जय लखदाता पांडवी छिंज कमेटी पलोहटा-तमरोह द्वारा शनिवार 20 अप्रैल को हर वर्ष की भांति दंगल का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान हेमप्रभ चंदेल ने बताया छिंज में इस दफा पहली बार वरिष्ठ वर्ग के साथ-साथ कनिष्ठ वर्ग के मुकाबले भी आयोजित किये जाएंगे। जिसमें छोटी माली के लिए होने वाले मुकाबलों में 19 अप्रैल 2003 या इसके बाद जन्में जो हिमाचल से संबंध रखते हो भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया वरिष्ठ वर्ग की छिंज में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू, चंडीगढ़ व दिल्ली के नामी पहलवान शिरकत करेंगे। छिंज में इस बार करीब 7 लाख रुपये के इनाम बांटे जाएंगे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 586
